प्रशासन गांवों के संग अभियान 10 जनवरी से

अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने जिले के ग्रामवासियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगामी 10 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिविरों के सुचारू संचालन हेतु पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किये हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मौहम्मद हनीफ को श्रीनगर व पीसांगन पंचायत समिति, जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार को अंराई व किशनगढ़, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ को केकड़ी व भिनाय तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सी.आर. मीना को जवाजा व मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में सम्मिलित होने वाले विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक पंचायत समिति स्तर पर आयोजित कर अभियान की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने को कहा है।

नियंत्रण कक्ष
प्रशासन गांवों के संग अभियान के सुचारू संचालन, सूचना सम्प्रेषण, संकलन तथा ऑन लाईन कार्य के लिए दूरभाष नं. 0145-2422517 कलेक्टे्रट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियत्रंण कक्षा प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तत्पश्चात कार्य सम्पन्न होने तक दो पारियों में संचालित रहेगा। इसके लिए सूचना सहायक देवराज एवं गिरधर को सहयोगी अधिकारी लगाया गया है। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी सहायक कलक्टर मुख्यालय अनिता चौधरी हैं।

error: Content is protected !!