गूगल सूचनाओं का भंडार जबकि गुरु ज्ञान का भंडार

भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन रायन इंटरनेशनल स्कूल, प्रगति नगर कोटडा में किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला समन्वयक दिलीप पारीक जी ने की। विधिवत कार्यक्रम का प्रारंभ करने के बाद दिलीप पारीक जी ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन पर अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रक्लप प्रभारी अनुपम गोयल ने भारत विकास परिषद ने बारे में परिचय दिया परिषद पांच सिद्धातो पर कार्य करती है सम्पर्क, सहयोग, सेवा, सस्ंकार एंव समर्पण । आज संस्कार प्रक्लप के तहत विधालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हौंसलों की उड़ान अभी बाकी है परिंदों के लिए आसमान बाकी है मन लगाकर आत्मविश्वास के साथ पढ़े और अपने विद्यालय और गुरु का नाम सदैव रोशन करें ।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने कहा कि आधुनिक युग में भी गुरु का महत्व कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि गूगल सूचनाओं का भंडार है जबकि गुरु ज्ञान का भंडार है। रोचक प्रसंग के माध्यम से उन्होंने बताया कि ज्ञान को कब और कैसे प्रयोग में लाया जाना चाहिए यह गुरु से बेहतर कोई नहीं बता सकता। उन्होंने विद्यार्थियों से कर्मयोगी बनने की अपील की।
शाखा सचिव अशोक टांक ने विद्यार्थियों से कहा कि गुरु एक कुम्हार की तरह है जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी के बर्तन का आकार देने के लिए कई प्रकार से उपयोग करता है तब जाकर एक मिट्टी का बर्तन तैयार होता है इसलिए यदि गुरु किसी बात पर आपको टोके तो विश्वास रखें कि गुरु सदैव शिष्य का भला ही चाहते हैं ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता आचार्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा सदस्यों का और अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं और 14 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।
महीला प्रमुख डाक्टर नेहा भाटी ने विद्यार्थियों को अपने माता पिता व गुरु जन का सम्मान व जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ ग्रहण करवाई।
शाखा कोषाध्यक्ष नरेश भाटिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।
आज के कार्यक्रम में जिला समन्वयक दिलीप पारीक,सचिव अशोक टांक, कोषाध्यक्ष नरेश भाटिया, प्रक्लप प्रभारी अनुपम गोयल, महीला प्रमुख डाक्टर नेहा भाटी, रमेश सैन, ब्रिजेश माथुर, अनुज माथुर, कमलेश जैन, राकेश गोयल, रचना गोयल, रीना माथुर, नीतू भाटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

अनुपम गोयल
भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा , अजमेर
9214429399

error: Content is protected !!