कांग्रेसियों ने किया पशु चिकित्सालय में इनडोर वार्ड स्थापित करने का आग्रह

अजमेर! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान डॉ संजय पुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जिला पशु चिकित्सालय अजमेर में गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं दुर्घटना में घायल पशुओं को भर्ती करने के लिए इंनडोर वार्ड स्थापित करने का आग्रह किया है। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि जिला पशु चिकित्सालय अजमेर में पशुओं के लिए आउटडोर विभाग में पशुओं की चिकित्सा की जाती है परंतु गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं दुर्घटना में घायल पशुओं को इनडोर भर्ती करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। अजमेर जिले में एक भी सरकारी पशु चिकित्सालय में इनडोर वार्ड सुविधा नहीं है। जहां पर पशुओं को भर्ती कराया जा सकें।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार गो संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है ! देश में पहला राज्य हैं जहां पर राजस्थान सरकार में गोपालन विभाग अलग से बनाया हुआ है और गौ सेवा के लिए राजस्थान गोसेवा आयोग स्थापित भी कर रखा !
उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय अजमेर में इनडोर विभाग नहीं होने के कारण गंभीर रूप से घायल एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित पशुओं को इलाज के लिए पशु पालकों एवं भामाशाहाओं को नागौर के विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, अजमेर टोल्फा, कृष्णगढ़ गो सेवा समिति गायों का अस्पताल किशनगढ़ में पशु पालकों एवं भामाशाह को ले जाना पड़ता है। जिसमें भारी परिवहन शुल्क चुकाना पड़ता है। कई, बार सामान्यतः आवारा घूम रही गौ माता के दुर्घटना में घायल होने पर जिला पशु चिकित्सालय मैं अजमेर में भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण भामाशाह को भारी परिवहन राशि चुका कर निजी पशु चिकित्सालय में भिजवाना पड़ता है। पशु चिकित्सालय अजमेर में पशुओं की भर्ती की सुविधा नहीं होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त गाय एवं पशु इलाज के अभाव में बेमौत मारे जा रही है !
कांग्रेसियों ने जिला पशु चिकित्सालय अजमेर में इनडोर विभाग स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ एवं जिला कलेक्टर अजमेर अंशदीप को पत्र लिखकर जिला पशु चिकित्सालय अजमेर में इनडोर वार्ड स्थापित करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!