नियमित एवं एक्स विद्याार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाऐ प्रारम्भ

केकडी 3 सितम्बर, (पवन राठी) / राजकीय महाविद्यालय केकडी के द्वितीय वर्ष विज्ञान संकाय में नियमित एवं एक्स विद्यार्थियो को सूचित किया कि महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाऐ दिनांक 06 सितम्बर प से प्रारम्भ होगी। प्रायोगिक परीक्षाओं से सम्बधित जानकारी विषय व्याख्याता से प्राप्त करें।
जिन विद्यार्थियों को म.द.स. विष्विद्यालय अजमेंर ने पुनः मुल्याकन के पष्चात उत्तीण किया है तथा वह तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाऐं नही दे पाये है वे सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में अविलम्ब सम्पर्क करें।
सभी विद्यार्थी अपनी प्रयोगात्मक फाईल, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं 12वी की अकतालिका साथ लेकर आये। सभी विद्यार्थियों को एक दिन पूर्व अपनी उपस्थिति मय प्रयोगात्मक फाईल, प्रवेश पत्र महाविद्यालय में दर्ज करानी है।
नियमित छात्र-छात्राऐ अपनी कॉलेज की आई-डी लेकर आये एवं एक्स विद्यार्थी अपनी प्रायोगिक शुल्क की रसीद व फोटो पहचान पत्र साथ में लावे।

error: Content is protected !!