श्री अग्रवाल पंचायत गंज धडा़ समिति की वार्षिक साधारण सभा 4 सितम्बर रविवार को

संविधान संशोधन, सम्मान समारोह, त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव आदि कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अजमेर 3 सितम्बर ( ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धडा समिति अजमेर की वार्षिक साधारण सभा 4 सितम्बर रविवार को दोपहर 3:30 बजे से संस्था अध्यक्ष श्री कैलाशचन्द गोयल की अध्यक्षता में श्री अग्रसेन भवन, 27, पथिक मार्ग, पुरानी चुंगी चौकी के सामने, शास्त्री नगर अजमेर में आयोजित की जायेगी l
संस्था सचिव सूरज नारायण गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन, संस्था सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का अभिनंदन करने के साथ ही संस्था के संविधान में संशोधन, वार्षिक लेखा जोखा का अनुमोदन आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी l इस अवसर पर संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव भी कराये जायेंगे l
संस्था अध्यक्ष कैलाश चंद गोयल व सचिव सूरज नारायण गर्ग ने संस्था के सभी सदस्यों से इन कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है l

सूरज नारायण गर्ग
सचिव
मो. 9610840034

error: Content is protected !!