पुलिस से बदसलूकी करने वाले 4 हुए शांति भंग में गिरफ्तार

केकड़ी 4 सितंबर(पवन राठी)शनिवार रात्री को आयोजित कवि सम्मेलन में 4 युवकों को पुलिस से उलझना और बदसलूकी करना उस समय भारी पड़ गया जब केकड़ी शहर पुलिस ने 4 युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए युवकों में तसवारिया निवासी राजेश जाट-तितरिया निवासी शिवजी राम जाट व बालूराम जाट एवम पोकी नाड़ी जयपुर रोड निवासी
पिंटू सैनी है।
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि कवि सम्मेलन के दौरान कुछ लोग उत्पात मचा रहे थे
बार बार रोकने पर भी भी वे कानून का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे थे और कानून व्यवस्था में वंहा तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के साथ भी युवकों ने बदसलूकी की।पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश के बाद भी वे युवक नही माने उल्टा पुलिस कर्मियों से झगड़ा करने लगे तब मामला बढ़ता देख पुलिस ने चार युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!