अजमेर 5 सितम्बर ( ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धडा समिति अजमेर की वार्षिक साधारण सभा 4 संस्था अध्यक्ष श्री कैलाशचन्द गोयल की अध्यक्षता में श्री अग्रसेन भवन, शास्त्री नगर अजमेर में आयोजित की गयी स जिसमें संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव भी कराये गये।
संस्था के नवनिर्वाचित सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भ में संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद् गोयल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले व पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने श्री अग्रसेन महाराज व महालक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर साधारण सभा का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात सहसचिव प्रदीप अग्रवाल ने संस्था की गत साधारण सभा का कार्यवाही विवरण व वार्षिक लेखा जोखा का प्रस्तुत किया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया स संविधान संशोधन प्रस्ताव आगामी साधारण सभा में रखने का निर्णय लिया गया स इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश चंद तायल की देखरेख में संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव भी कराये गये जो इस प्रकार हैः-
अध्यक्ष-कैलाशचंद गोयल, उपाध्यक्ष-सतीश बंसल, पूर्व पार्षद, सचिव-शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद, सह सचिव-प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य-ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, रमेशचंद मालवीय, दिनेश गोयल, अनिल कुमार मित्तल, विनय गुप्ता, मधुसूदन सिंघल, एस के मित्तल, राकेश गुप्ता, रमेशचंद गोयल, अतुल अग्रवाल व हरीकिशन कोठयारी।
संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल व सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्था कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिये शीघ्र ही उप समितियों का गठन किया जायेगा।
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
सचिव
श्री अग्रवाल पंचायत गंज धडा समिति अजमेर
मो. 9414280962