दिनांक 06 सितम्बर 2022, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में शिक्षक दिवस व संस्था का 35 वां रजिस्ट्रेशन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सेन, विशिष्ट अतिथि मोनिका ढलवाल व सुनील कुमार जैन समाज सेवी, बबिता इनानी श्री राम सेना हिन्दूस्तान,उप जिला प्रमुख अजमेर, संस्था सचिव क्षमा आर. कौशिक, संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, नेमीचन्द वैष्णव, आदि द्वारा किया गया।
राकेश कुमार कौशिक ने कहा कि वर्तमान मे शिक्षक का यह दायित्व है कि वो बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देवे शिक्षक की जिम्मेदारी समाज मे सबसे अधिक है वो ही राष्ट्र का निर्माण करता है। उन्होनें जानकरी देते हुए बताया कि संस्था का पंजीकरण 04 सितम्बर 1987 को स्व. श्री सागरमलजी कौशिक द्वारा करवाया गया रजिस्ट्रेशन के 35 वर्ष पूर्ण होने पर सभी संस्था कार्यकर्ताओं और बच्चों तथा शिक्षकों को बधाई दी व कार्यक्रम मे सागर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व एकल नृत्य व मीनू स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सागर कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा शिक्षकों को कार्ड व उपहार भेंट कर सबका सम्मान किया गया।
शिव भक्त मण्डल अरड़का की और से मुख्य अतिथि द्वारा श्री सेन द्वारा संस्था की मानव सेवा कार्य के लिए श्री कौशिक व श्रीमती कौशिक को माला पहना कर सम्मानित कर दिव्यांग बच्चों के संग 35 वें रजिस्ट्रेशन डे का केक काटकर बच्चों को अल्पाहार करवाया। कार्यक्रम के दौरान सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम मे नानूलाल प्रजापति, दीपक जोरम, वनीता पंवार, ईश्वर शर्मा, तरूण शर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, पदमा चौहान, राजविन्दर कौर, सत्तार मोहम्मद, श्रेया शर्मा, विक्रान्त बोयत व मीनू स्कूल का स्टाफ उपस्थित था ।