आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 मुनि श्री संबुद्ध सागर जी मुनि श्री संविज्ञ सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से भजन संध्या का आयोजन
जैन धर्म के पावन पर्युषण पर्व के अवसर पर श्री छोटा धड़ा की नसिया में स्थापित जिन मंदिर में चतुर्थ कालीन श्री आदिनाथ भगवान की चमत्कारिक मूर्ति के सम्मुख आगामी भादवा सुदी तेरस गुरुवार,दिनांक 8 सितंबर को सांय आरती के पश्चात एक शाम आदिनाथ भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन परम आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 मुनि श्री संबुद्ध सागर जी महाराज एवम मुनि श्री संविज्ञ सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से किया जाएगा
कार्यक्रम के पुण्यार्जक पाटनी परिवार के अतुल पाटनी ने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षो से लगातार हो रही भजन संध्या जिसका आदिनाथ बाबा के सभी भक्तो को इंतजार रहता है में श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल के प्रोफेसर सुशील पाटनी,विमल गंगवाल,
सुभाष पाटनी,संजय पहाड़िया,
अंकित पाटनी,निर्मल गंगवाल आदि की टीम द्वारा भक्ति भाव से प्रस्तुति दी जा रही है में श्री छोटा धड़ा पंचायत के पदाधिकारी सहित सभी सदस्यगण,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग की सभी इकाई की सदस्याएं,जैन मित्र मंडल के सदस्य सहित सकल दिगंबर जैन समाज के अनुयायी मोजूद रहेंगे
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि भजन संध्या के दौरान श्रेष्ठ भक्ति करने वाले धर्मप्रेमी बंधुओ को पुण्यार्जक पाटनी परिवार द्वारा पुरस्कृत करके सम्मानित किया जाएगा
अतुल पाटनी
7728049760