*भाषा कौशल संप्रेषण का साधन तथा मुख्य माध्यम है*
===================================
केकड़ी 10 सितंबर(पवन राठी)राजकीय उच्च माध्य विद्यालय सूपा में राजस्थान सरकार की खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान की थीम पर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में प्रति शनिवार को मनाया जा रहे हैं कार्यक्रम के तहत सितंबर के दूसरे शनिवार को भाषा कौशल की गतिविधि का आयोजन किया गया वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को अंतिम शनिवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में वाद-विवाद में मुकेश अंकित ,गुनगुन ,गुंजन कॅवर,खुशी लक्की कॅवर,पूजा बंजारा ,निशा ,पायल ,कानाराम हेमराज,भाषा कौशल की मौखिक अभिव्यक्ति में दुर्गेश ,आसाराम, रामराज, दिलकुश अनीता, गोविंद ,बजरंग लाल गुनगुन ,लाली, अंतिमा ,प्रिया ,कोमल ,बुद्धि प्रकाश ,सोनू ने भाग लिया निम्न गुरु जी ने सहयोग किया भानाराम ,सुशील नारायण ,आराधना पींगोलिया ,किरण शर्मा ,शंकर लाल ,कन्हैया लाल, संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया।
