अंतिम सांस तक निभाये शादी में दिए वचन

केकड़ी 15 सितंबर(पवन राठी)
विवाह के सात फेरों में खाई हुई कसम साथ जीने मरने की सार्थक कर गए पति-पत्नी
बघेरा मे विवाह के सात फेरों में साथ मरने व जीने की कसमें बुधवार को साय काल साबित हो गयी। घटना मात्र 1 घंटे के अंतराल में पति-पत्नी दोनों का साथ-साथ मरना दोनों की शव यात्रा एक साथ निकलना एक ही चिता में दाह संस्कार होना दिल को झकझोर कर देने वाली घटना है। बघेरा गांव में सलारी गेट के सामने थम्बा बाब जी की गली में रहने वाले रामलाल पुत्र नंदा माली खरवड 65 वर्ष एवं उसकी पत्नी सोहनी देवी 62 वर्ष सोहनी माली साय काल के समय अपने कमरे में सोई हुई थी जिसके शरीर पर टेबल फैन गिरने से उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के सभी लोग इकट्ठा होकर शव यात्रा की तैयारियां करने लगे। तभी उसी समय वर्षा आ जाने के कारण पति जहाँ मृतका का शव था उसी कमरे में प्रवेश कर गया सामने मृतका के शरीर को देखते ही हार्ट अटैक आ जाने से उसकी भी अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मृत्यु हो गई। गमगीन माहौल में आज उन दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।

error: Content is protected !!