ब्यावर, 19 सितम्बर 2022 / प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत आज 19 सितंबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से अमृत कौर अस्पताल के कोविड सेंटर में 12 वर्ष से 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को पहली और दूसरी कोरोना की डोज का टीका लगाया गया तथा 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को तीसरी डोज का टीका -प्रिकोशन डोज के रूप में लगाया गया। इस अवसर पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने आऐ हुए व्यक्तियों की होंसला अफजाई कर उनकी पर्ची भर कर माला पहनाकर उनके साथ सेल्फी ली। टिकाकरण कराने वाले आये हुए लोगों ने फ्री वैक्सीन के लिए मोदी जी बहुत बहुत धन्यवाद दिया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिन लोगों के भी प्रिकोशन डोज़ नहीं लगी हुई थी उनकों फोन करके डोज़ लगवानें के लिए बुलाया। कोरोना की विकट परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा फ्री वैक्सीन अभियान के लिए लोगों ने मोदी जी की बहुत सराहना की। इस अवसर पर मण्ड़ल अध्यक्ष नरेश मित्तल, महामंत्री सत्येन्द्र यादव, सन्तोष जाग्रत, उपाध्यक्ष राकेश नरूका, बृजकिशोर शर्मा, नाथू पारिक, पार्षद रवि चोहान, पार्षद मुन्नी देवी गहलोत पार्षद पिंकी कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चैहान, ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष ललित आसरवा, पप्पू यादव, अनिल जांगिड़, महेश यादव, बाबूलाल चैहान, रामेश्वर गहलोत व संजय भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर कोविड सेन्टर पर पांच कुर्सियां भेंट की।
सत्येन्द्र यादव
महामंत्री