अजमेरा दंपती ने लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गऊ माताओं के लिए दिया सहयोग

श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष अजमेरा एवम अंजू अजमेरा के सहयोग से एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में पंचशीलनगर भेरूबाडा के पास बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गौमाताओं के लिए 800 किलो हरा चारा एवम पुलिस लाइन निवासी गोभक्त अशोक भारद्वाज के सहयोग से सरस फीड पेलेट्स की बोरिया (पशु आहार) भिजवाई गई
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि पिछले सत्ताईस दिन से समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याओ के सहयोग से प्रतिदिन पोष्टिक हराचारा की सेवा के साथ साथ पशु आहार,दलिया,कुट्टी, चापड़,गुड,हल्दी के अलावा उपचार के लिए दवाइया आदि की व्यवस्था दे रही है साथ ही अपने हाथो से गऊ माताओं की सेवा देने में लगी है
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी अजमेरा दंपती एवम गो भक्त अशोक भारद्वाज के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए जानकारी दी कि इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा

error: Content is protected !!