गौ माता के लिए चारे, पानी और दवाइयों की व्यवस्था

प्रदेशभर में चल रही लम्पी बीमारी के चलते गौ माताओं पर संकट आ पड़ा है ऐसे में सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा पिछले 25 दिनों से लगातार नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित कांजी हाउस में रहने वाली गौ माताओं के लिए हरे चारे, पानी एवं समय समय पर दवाइयों की व्यवस्था करवाई जा रही है.
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नौरत बंसल ने बताया कि सारथी संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों से भी अधिक समय से नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस में संस्था से जुड़े गौ सेवकों की मदद से गौ माता के लिए हरे चारे की व्यवस्था करी जा रही है, जिसे पिछले 25 दिनों से लम्पी बीमारी के चलते और दुरुस्त कर दिया गया है।
उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष जय गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रशासन द्वारा गौ माता के लिए बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भी गौ माता के लिए हरे चारे, पानी, तथा दवाइयों की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करी जा रही है. ये व्यवस्था आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!