श्री पुष्कर पशु मेले पर लंंपी वायरस का साया? सरकार जल्द ही स्थिति साफ करें

माननीय जिला कलक्टर महोदय,
अजमेर,
विषय: श्री पुष्कर पशु मेले पर लंंपी वायरस का साया? सरकार जल्द ही स्थिति साफ करें।
महोदय,

अरुण पाराशर
पुष्कर तीर्थ नगरी में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पशु मेले पर गौ वंश में फैली लंंपी महामारी के कारण मेला आयोजन पर संसय की स्थिति बनी हुई है क्यों कि आगामी 27 अक्तूबर 2022 से पशु मेला शुरू होना प्रस्तावित है लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने पशु पालन विभाग के माध्यम से लंंपी बीमारी के कारण पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगहों पर लगने वाले वार्षिक पशु मेलों(परबतसर, गोगामेडी) पर रोक लगा रखी थी। यह जानकारी आज जब इस सम्बन्ध में हमारे द्वारा संयुक्त निदेशक श्री प्रफुल्ल माथुर पशु पालन विभाग अजमेर से मालूम करने पर बताई गई है। हमनें जब उनसे आगामी पुष्कर पशु मेले के आयोजन पर स्थिति स्पष्ट रूप से बताने को कहा तो इस पर उन्होंने जल्द ही राज्य सरकार से मार्गदर्शन लेकर निर्णय लिए जाने की बात कही है। ऐसे में अभी तक आगामी पुष्कर पशु मेला आयोजन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मेले को लेकर उत्साहित पशु पालक और व्यापारी गण हमसे हर दिन फोन कर मेला आयोजन होगा कि नही की जानकारी ले रहे है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी अंतिम निर्णय नही लिए जाने के कारण पशु पालक चिंतित है कि वे मेले में तभी आयेंगे जब राज्य सरकार इस पर अविलंब निर्णय लेकर पशु मेला आयोजन की विधिवत घोषणा करे। सामाजिक कार्यकर्त्ता अरूण पाराशर की जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग है कि इस विषय में एक दो दिन में ही अंतिम निर्णय ले लिया जावे, जिससे पशु मेला आयोजन पर संसय की स्थिति साफ हो सके।
भवदीय,
अरूण पाराशर सामाजिक कार्यकर्ता
पुष्कर तीर्थ।

error: Content is protected !!