गायों के उपचार हेतु दवाइयाँ व उपकरण भेंट की गई

ब्यावर, 22 सितम्बर 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़े के तहत आज 22 सितंबर 2022 को गायों में लम्पी डिजीज़ से पीड़ित गायों की सेवा में समर्पित वन्दे गो मातरम् संस्था द्वारा बनाये गये क्वारनटाईन सेन्टर में आज अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मण्डल द्वारा लम्पी डिजीज़ से पीड़ित गायों के उपचार हेतु दवाइयाँ व उपकरण इस संस्था को भेंट की गई। देहात जिलाध्यक्ष ने वन्दें गोमातरम् संस्था के अध्यक्ष व सेवा करने वाले सभी सदस्यों को इनके द्वारा किये जा रहे सेवा भाव की मुक्त कण्ठ से सराहना की। उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी इन गोसेवकों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की सराहना की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन जैन, मण्ड़ल अध्यक्ष नरेश मित्तल, महामंत्री नवल मुरारका, सत्येन्द्र यादव, सन्तोष जाग्रत, उपाध्यक्ष बुद्धराज शर्मा, राकेश नरूका, बृजकिशोर शर्मा, नाथू पारिक, पार्षद रवि चोहान, पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, राजेश्वरी यादव, ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष ललित आसरवा, पप्पू यादव, अनिल जांगिड़, महेश यादव, बाबूलाल चैहान, रामेश्वर गहलोत अनील जांगिड़ व संजय भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सत्येन्द्र यादव
महामंत्री

error: Content is protected !!