केकड़ी 22 सितंबर(पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम सूँपा के
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा में किशोरी मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय में प्रभारी आराधना पींगोलिया और किरण शर्मा भानाराम शंकर लाल सोलंकी,सत्यनारायण सुशील नारायण के संयोजन में विद्यालय में किशोरी मेले का आयोजन किया गया वैष्णवने बताया कि किशोरी मेले में हिंदी के लिए व्याकरण चकरा संज्ञा विशेषण कारक समास की परिभाषा को जान सकेगे गणित मे वृत आयत त्रिभुजको पहचान सकेंगे वआयत का क्षेत्रफल जान सकेंगे विज्ञान में मॉडल बनाये गये व मनोरंजन गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं ने सहभागिता निभाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री श्याम सुंदर पारीकने छात्राओं को किशोरी मेले की उपयोगिता एवं महत्व पर विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया।
