अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रोहा युवा सेवा समती द्वारा आगरा गेट गणेश मंदिर के सामने अग्र वैभव यज्ञ व महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
समिति के लोकेश बंसल ने बताया कि यह आयोजन अग्रसेन जयंती के दिन किया जाता है जहां समाज बंधुओं द्वारा 11000 आहुतियां दी जाएगी।
समिति के सदस्य संदीप गोयल ने बताया अग्र वैभव यज्ञ अग्रवाल समाज में अखंडता तथा वैभवता बनाए रखने के लिए किया जाता है
समिति के कुंज बिहारी बंसल ने बताया कि यज्ञ का आरंभ सांयकाल 7.30 बजे से किया जाएगा साथ ही शोभायात्रा का भव्य स्वागत रहेगा तत्पश्चात अंत में 108 दीपों की महाआरती की जाएगी।
लोकेश बंसल
9251515460