गंगवाल परिवार ने भेजी लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गोवंश के लिए सेवा

समिति दे चुकी है अब तक 25000 किलो हरे चारे के साथ अन्य सेवा

श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग द्वारा आज इक्कतीसवी पोष्टिक हराचारा की ट्रॉली पार्श्वनाथ कॉलोनी निवासी श्रीमती बिदाम देवी, प्रेरणा जी सुनील जी,श्रीमती प्रियेशी सक्षम जी गंगवाल परिवार के सहयोग से एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में पंचशीलनगर भेरूबाडा के पास बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गौमाताओं को एक ट्रॉली जिसमे 850 किलो हराचारा गोवंश को अर्पण कराया गया
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याओ,समाजसेवियों,भामाशाहों एवम गोभक्तो के सहयोग से प्रतिदिन पोष्टिक हराचारा की सेवा के साथ आवश्यकतानुसार साथ पशु आहार,दलिया,कुट्टी,
चापड़,गुड,हल्दी के अलावा उपचार के लिए आवश्यकता अनुसार दवाइया फिनायल आदि की व्यवस्था दे रही है इसके साथ ही समिति सदस्याए समय समय पर अपने हाथो से गऊ माताओं की सेवा दे रही है ।
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने गंगवाल परिवार के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए जानकारी दी कि इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा

error: Content is protected !!