महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

महाराजा अग्रसेन जी की महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वी जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन आज अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रवाल पाठशाला में किया गया।
अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि आज की प्रतिगियताएं पांच आयु वर्ग में रखी गई जिसमें प्रतियोगिताएं इस निम्न प्रकार रही।
आयु वर्ग ( 1 से 6 वर्ष तक की बालिकाएं )
1.विचित्र वेशभूषा ( फ्रूट/ फ्लावर/ वेजिटेबल बनना है ) ( 1 मिनिट)

आयु वर्ग 7 से 15 वर्ष तक की बालिकाएं
1.विचित्र वेशभूषा ( फेमस फिल्मी चरित्र ) (1 मिनिट)
2. नृत्य प्रतियोगिता ( भारतीय लोक नृत्य)
(2 मिनिट)
आयु वर्ग 16 से 30 वर्ष की बालिकाओं और महिलाओं के लिए
1. नृत्य ( श्रृंगार से जुड़ी वस्तुओं के गीतों पर ) ( 2 मिनिट)
2. युगल हास्य नाटक ( सास बहू,पति पत्नी सहित किसी भी संबंध पर )
( 2 मिनिट)
आयु वर्ष 30 से 45 वर्ष की बालिकाओं और महिलाओं के लिए ।

1. युगल नृत्य ( किसी भी त्योंहार गीत पर) ( 2 मिनिट)
2. फैशन शो ( भारत के किसी भी राज्य का पारंपरिक परिधान)( 1 मिनिट)
आयु वर्ग 45 से अधिक की महिलाओं के लिए
1. नृत्य ( शादी के रीति रिवाज से संबंधित गीतों पर) ( 2 मिनिट)

सभी प्रतिगिताओं में निर्णायक के रूप में श्रीमति अंशु जी परिहार और डॉ कुसुम भाटी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति नील मित्तल रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की संरक्षकों द्वारा महाराज अग्रसेन जी की वंदना के साथ किया गया।
सचिव स्मिता बंसल ने बताया की आज की सभी प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार रिचा अग्रवाल,रश्मि गर्ग और द्रोपदी अग्रवाल द्वारा दिए गए
कार्यक्रम में सभी एक्जीक्यूटिव मेंबर्स का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!