अग्रवाल युवाओं ने उत्साह के साथ 165 यूनिट किया रक्तदान

अजमेर ( ) भगवान श्री अग्रसेन जी की 5146वीं जयंती के उपलक्ष्य श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति 2022 के तत्वावधान में श्री अग्रसेन युवा समिति द्वारा रविवार 25 सितंबर 22 को अजमेर में अग्रवाल पाठशाला भवन के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर के संयोजक संदीप बंसल ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हरीश गर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । शिविर में 165 यूनिट रक्तदान किया गया जिनमें 35 महिलाओं ने रक्तदान दिया । इस अवसर पर 105 बार रक्तदान कर चुके धीरज गोयल का भी समिति की ओर से सम्मानित किया गया । गोयल को 15 अगस्त पर जिला प्रशासन की तरफ से भी सम्मानित किया जा चुका हैं ।
रक्तदान के लिए युवाओं एवम महिलाओ ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी युवक युवतियों को श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति 2022 एवम श्री अग्रसेन युवा समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवम उपहार भेट किये गए तथा सभी आगंतुकों को समिति की ओर से अल्पाहार भी कराया गया । समिति ने इस बार 18 साल के शिविरों का रिकोर्ड तोडा और 165 यूनिट रक्तदान करवाया l
शिविर संयोजक संदीप गोयल ने बताया कि इस शिविर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल और मित्तल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की चिकित्सा टीमों को बुलाया गया था तथा इसी अवसर पर निशुल्क निशुल्क जाँच शिविर भी लगाया गया l रक्तदान के प्रति युवाओं की जागृती बहुत बढ़ी है। जांच शिविर में समस्त उपकरण व स्टाफ प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित श्रद्धा हेल्थ केयर के डॉ आशीष सारस्वत की तरफ से तथा पुष्कर रोड स्थित उमंग फिजियोथेरेपी सेंटर की वरिष्ठ डॉ. शिखा सिंघल की ओर से उल्लेखनीय सेवाएं दी गई।
समिति द्वारा यह 18वां शिविर सफल आयोजित किया गया अभी तक समिति द्वारा लगभग 1500 यूनिट इकट्ठे किए जा चुके हैं जिनमें से लगभग 1200 से 1300 यूनिट समिति द्वारा मरणासन्न मरीजो की जिंदगी बचाई जा चुकी है।
इस अवसर पर समिति के संदीप बंसल, मनोज गर्ग, संदीप गोयल, लोकेश चौधरी, राजेश गर्ग, नितेश बिंदल, अमित गोयल, हेमन्त अग्रवाल, विनीत गर्ग, रोहित बंसल, प्रियांश सिंघल, अक्षित बंसल सहित जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिवशंकर फतेहपुरिया, सीताराम गोयल, डॉ. विष्णु चौधरी, शंकर बंसल, गोपालचंद गोयल, रमेश चंद अग्रवाल, सुबोध जैन, सतीश बंसल, हनुमान दयाल बंसल, गौरव गर्ग, विष्णु मंगल, आनंद प्रकाश गोयल, राकेश हटूका, प्रदीप बंसल, राजेन्द्र मंगल, शैलेन्द्र अग्रवाल, ललित डिडवानिया, राजेंद्र अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, अगम प्रसाद मित्तल, ललित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!