भक्तिधाम पर सप्त देवियों का आशीर्वाद प्राप्त किया राजेन्द्र राठौड़ व चंद्रशेखर ने

चारण साहित्य शोध संस्थान अंतर्गत संचालित पुस्तकालय का भी अवलोकन किया

अजमेर 27 सितम्बर। आज चारण साहित्य शोध संस्थान अजमेर स्थित भक्ति धाम में उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र जी राठौड़ तथा भाजपा संगठन के महामंत्री चंद्रशेखर जी ने सप्त देवियों का आशीर्वाद प्राप्त कर नवरात्रि के अवसर पर देवी पूजन किया।
चारण साहित्य शोध संस्थान अंतर्गत संचालित पुस्तकालय का भी अवलोकन किया पुस्तकालय में हस्तलिखित पांडुलिपियों व पुस्तकों को देखकर श्री राजेंद्र राठौड़ अभिभूत हो गए तथा उन्होंने लिखा की विलुप्त होते इतिहास का नवसृजन संस्थान में देखने को मिला यहां मौलिक पांडुलिपि है जिन्हें आने वाला कल अचरज तरीके से याद करेगा । अवलोकन के दौरान श्री चंद्रशेखर जी ने चारण संस्थान को साहित्य जगत का महान भंडारण जो प्राचीन ज्ञान संस्कृति और लोक परंपराओं राजस्थान के शक्ति और भक्ति त्याग साहस और बलिदान को पांडुलिपियों में संजोया है भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण का काम माननीय ओंकार सिंह जी लखावत एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा हो रहा है चंद्रशेखर जी ने कहा कि शोध संस्थान में आकर प्राचीन ज्ञान वैभव की जानकारी प्राप्त हुई इस अवसर पर श्री ओंकार सिंह लखावत डॉ सरोज लखावत श्री कुलदीप रत्नू वीरेंद्र सिंह चारण हरीश चरण गजेंद्र चारण शिवदान चारण राजेंद्र रवि रमेश राणीदान बलदेव अवधेश भरत पंकज गिरवर यशपाल सोनू शेखावत आदि उपस्थित थे।
श्रीमती सरोज लखावत
7597946418

error: Content is protected !!