अजमेर ! अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं देशी विदेशी पर्यटकों को अधिक सुविधा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा अजमेर के दर्शनीय स्थलों के दर्शन के लिए निगम द्वारा बस का संचालन किया जाएगा ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि अजमेर आने वाले विदेशी एवं देसी पर्यटकों को अजमेर दर्शन के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा अजमेर के दर्शनीय स्थलों बस का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह बस निगम की होटल खादिम से प्रारंभ होकर सोनी जी की नसिया अकबर का संग्रहालय ख्वाजा साहब की दरगाह ढाई दिन का झोपड़ा आनासागर बारादरी फायसागर एवं पुष्कर दर्शन कराएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर दर्शन बस शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
विश्वास पात्र व्यक्ति ही सफलता हासिल कर सकता है – राठौड़
अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने कहा कि विश्वास पात्र व्यक्ति ही सफलता हासिल कर सकता है, और विश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता हैी
निगम अध्यक्ष राठौड़ आज आस्था वूमन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से होटल खादिम में औपचारिक बातचीत कर रहे थे !
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को विश्वास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लंबा समय लगता है। आज के सामान्य दौर में हम अंगरक्षक सहायक और ड्राइवर भी विश्वासपात्र ढूंढते हैं ! उन्होंने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में सामान्यतः व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए विश्वासघात भी कर देता है ! वर्तमान में विश्वास हासिल करना ही सबसे बड़ी पूंजी है जो कड़ी निष्ठा लगन ईमानदारी एवं मेहनत से हासिल की जाती है !
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका फाउंडेशन की प्रभारी मोनिका डीडवानिया ने फाउंडेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी! इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल पार्षद हेमंत जोधा नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक अजय तैन्गौर गुल्ला भाई निर्मल पारीक एडवोकेट सम्राट उटडा इशिका डीडवानिया सीमा राठी हीना सोनी तरुणा जांगिड़ गायत्री राठी श्याम सुंदर पाराशर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।