सूंपा विद्यालय मेंसाइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस का आयोजन

केकड़ी 6 अक्टूबर(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा में
साइबर जागरूकता दिवस के 1 साल पूरा होने पर 6 अक्टूबर को साइबर जागरूकता दिवस मनाने संबंधी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आदेशानुसार कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठअध्यापक गोपाल लाल वैष्णव .ने बताया कि मुख्य अतिथि :- जितेंद्र मेवाड़ा पूर्व सरपंच विशिष्ट अतिथि :-भामाशाह प्रधान गुर्जर. घीसू सिंह रावणा राजपूत गोपाल मेवाड़ा राजू मेवाडा मान सिंह बंजाराअध्यक्षता प्रधानाचार्य श्यामसुंदर पारीक ने कीशिक्षक एस एन जांगिड़ बीआर वर्मा एस एलसोलंकी आर बी सिंह ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचने एवं साइबर अपराधी के झांसे में आने से बचनेसंबंधी टिप्स दिए गए शाला के प्रधानाचार्य ने कहा कि अनजान व्यक्ति से मोबाइल पर किसी तरह की डॉक्यूमेंट्री सूचना शेयर नहीं करनी है सरकार ने उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की योजना बना ली है गोपाल लाल वैष्णव ने जानकारीदी कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय में साइबर जागरूकता वर्कशॉप सेमिनार क्विज प्रतियोगिताएं इत्यादि आयोजन व्यापक रूप में मनाना सुनिश्चित करेगे व छात्र-छात्राओं अभिभावकों आम लोगों को जागरूक बनाया जाएगा संचालन सुशील नारायण ने किया।

error: Content is protected !!