मृतक लालाराम के मौत की गुत्थी सुलझी मामला निकला हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

केकड़ी 6 अक्टूबर (पवन राठी)भेरूगेट के पास चारभुजा कॉलोनी के कुएं में मिले लाला राम नायक के शव की गुत्थी केकड़ी पुलिस ने तत्परता से सुलझाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार 4 अक्टूबर को मृतक लाला राम नायक की माता सुमित्रा देवी ने केकडी पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह 3 अक्टूबर को घरेलू कार्य से बाहर गई हुई थी रात्रि में हिम्मत करके मित्रों ने फोन कर बताया कि शाम को 9:00 तक लालाराम को उसके मित्र गोविंद तेजी के साथ चारभुजा कॉलोनी मैं कुएं पर शराब पीते हुए बैठे देखा था। 4 अक्टूबर को मोनू ने वापस फोन कर बताया कि मैंने गोविंद तेजी से लाला के बारे में वापस पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।वापस कुएं की तरफ जाकर देखा तो कुएं में लाला की चप्पलें तैर रही थी। उसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ कर गोविंद तेजी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक लाला के उसकी भांजी के साथ प्रेम प्रसंग उसको पसंद नहीं था इसलिए उसकी हत्या कर लाश कुएं में फेंकना कबूल किया।अभियुक्त गोविन्द तेजी को जूर्म धारा 302, 201 भादस में गिरफ्तार कर गहनता से अनुसन्धान किया जा रहा है। ये थे पुलिस टीम में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा पुलिस उप अधीक्षक की खींव सिंह के निर्देशन में घटना के अनुसंधान में जुटी हुई पुलिस टीम में राजवीरसिंह पु०नि० थानाधिकारी केकडी शहर, हैडकानि
किशनलाल ,राजेश कुमार,कानि रामराज, राकेश, शुभकरण , राजेन्द्र हनुमान सिंह चालक कानि शामिल थे।

error: Content is protected !!