केकड़ी 7 अक्टूबर(पवन राठी)
मानव सेवा धर्माथट्रष्ट केकडीके तत्वाधान में रामनारायणमाहेश्वरी संस्थापक व कार्यकारिणी के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपाके जरूरतमंद बच्चों को गणवेश वितरित की गई मुख्य अतिथि मानव सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधिनाथूलाल बाहेती सूपा ने बच्चो को गणवेश वितरित की अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारीक विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह गौड़ छोटूलाल रेगर बालूराम बैरवा सत्य नारायण रेगर ने शिरकत की कार्यक्रम संयोजक व प्रेरक गोपाल लाल वैष्णवने बताया कि गरीबों की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा है इस दौरान मयूरध्वज सिंह भानाराम सुशील नारायण सत्यनारायण शंकर लाल कन्हैया लाल राज बहादुर सिंह किरण शर्मा आराधना पींगोलिया प्रियंका कुमावत चंचल उपस्थित रहे प्रधानाचार्य ने मानव धर्माथट्रस्ट की कार्यकारिणी को आभार व धन्यवाद दिया संचालन जी एल वैष्णव ने किया वदान दाताओ का आभार प्रगट किया।
