राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु विधिक चेतना शिविर व डोर स्टेप काउंसलिंग सम्पन

केकड़ी 30 अक्टूबर(पवन राठी)आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राज्य एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार केकड़ी तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आज 30 अक्टूबर रविवार को केकड़ी बार रूम में विधिक चेतना शिविर एवम डोर स्टेपिंग काउन्सलिंग का आयोजन अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी व पैनल अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल उपस्थित रहे।
न्यायाधीश सोनी ने शिविर व डोर स्टेपिंग काउन्सलिंग में उपस्थित पक्षकारांन को आपसी राजीनामे से प्रकरणों का निस्तारण आगामी लोक अदालत में 12 नवंबर को करने हेतु प्रेरित किया।अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश सोनी द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
शिविर में उपस्थित लोगो को प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं -रजीनामा योग्य प्रकरणों -प्राधिकरण के गठन के उद्देश्य-विभिन्न विधिक अधिकार–पीड़ित प्रतिकर योजनाओं सहित अन्य विधिक योजनाओं की जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!