केकड़ी 9 नवम्बर,(पवन राठी)
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ’’प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021’’ के द्वितीय चरण के तहत वार्ड वाईज केम्प आयोजित किये जा रहे है।
अभियान के दौरान भंवरसिंह चारण, पर्यवेक्षक अजमेर संभाग ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की समीक्षा की गई जिसमें दिसम्बर में लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिये गये तथा पालिका द्वारा किये गये जा रहे कार्यो की सराहना की।
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ’’प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021’’ के अन्तर्गत भंवरसिंह चारण, पर्यवेक्षक अजमेर संभाग व अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू द्वारा 37 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये गये। जिसमें कृषि भूमि नियमन के 15 पट्टे, राजकीय भूमि नियमन के 22 पट्टे वितरित किये गये व 28 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये।
जिसमें पट्टेधारियों द्वारा प्रशासन एवं माननीय डाॅ. श्री रघु जी शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक केकड़ी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष महोदय कमलेश कुमार साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, अभियान प्रभारी रजनीश चैधरी (राजस्व निरीक्षक), सहा. प्रशा. अधिकारी श्री रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक भाग चन्द बैरवा, कनिष्ठ सहायक, मजुलता, शशिकांत दाधीच व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
