पार्षद तुनवाल की अनुकरणीय पहल

37 वीं बार रक्तदान कर मरीज की बचाई मौके पर जान

अजमेर ! नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने 37 बार रक्तदान कर मौके पर मरीज की जान बचाई। पार्षद तुनवाल ने बताया कि जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के फिमेल मेडिकल वार्ड 4-5 में भर्ती श्रीमती गीता देवी को खून की आवश्यकता थी ! इसकी सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय तुनवाल ने 37 वी बार रत्तदान कर अनुकरणीय पहल की है।

error: Content is protected !!