जिला प्रमुख अजमेर द्वारा 50 कनिष्ठ लिपिकों को प्रदान किये नियुक्ति एवं पंचायत समिति आवंटन आदेष

दिनांक 15.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक दिनांक 11.11.2022 में सहायक कलक्टर, अजमेर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के तहत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की रैंक के आधार पर चयन सूची को निर्णयार्थ /अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की गई थी। जिला स्थापना समिति के द्वारा रैंक के आधार पर श्रेणीवार मेरिट चयन सूची का अनुमोदन किया गया एवं चयनित/पात्र 50 अभ्यर्थियो को उनकी योग्यता, दस्तावेजो के नियमानुसार सही होने पर कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति/पदस्थापन हेतु पंचायत समिति/जिला परिषद का आवंटन किये जाने का निर्णय जिला प्रमुख अजमेर द्वारा लिया गया। जिला प्रमुख द्वारा संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देषित किया गया कि पंचायत समिति की प्रषासन स्थाई समिति की बैठक में उक्त चयनित अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन कराकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के द्वारा पूर्व में उक्त भर्ती अन्तर्गत नियुक्ति आदेष प्रारूप में ही नियुक्ति/पदस्थापन जारी करें।
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती, 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक, लेवल, सामान्य/विषेष षिक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के पदस्थापन हेतु जिला स्थापना समिति की बैठक दिनांक 11.11.2022 में नियुक्ति/पदस्थापन का अनुमोदन किये जाने के उपरान्त चयनित 3 अभ्यर्थियों को पदस्थापन/नियुक्ति दिये जाने हेतु पंचायत समिति का आवंटन किया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति हेतु चयन प्रमाण पत्र देते हुये पद पर सफलता की कामना की साथ ही उन्हे आवंटित कार्य पूर्ण निष्ठा एवं कुषलतापूर्वक समय पर निष्पादित करने हेतु प्रेरित किया। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अपने ईच्छित पंचायत समिति का आवंटित किये जाने पर श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का माला व शोल एवं साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 15.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. गोपाल पुत्र श्री देवा जी, ग्राम पंचायत देवास, मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थी के घर के पास 3 फेज 11000 के.वी. का ट्रॉसमीटर लगा रखा है जिससे कभी भी हादस हो सकता है। वर्तमान में जो ट्रॉसमीटर लगा रखा है वह प्रार्थी की खातेदारी में स्थित है जिसकी सहमति प्रार्थी से नही ली गई थी। प्रार्थी ने घर के पास से ट्रॉसमीटर हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिषाषी अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
2. पंचायत समिति भिनाय के ग्रामीणजन ने अवगत कराया कि पंचायती समिति भिनाय में पंचायती राज की योजनाओ से रास्ता दुरस्तीकरण एवं ग्रेवल सड़क के नाम से स्वीकृतियां जारी करके मौके पर लीपापोती की गई व कुछ जगह बिना कार्य किये ही अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से भुगतान उठाया जा रहा है जिससे राजकोष का नुकसान हो रहा है। पिछले 2 वर्षो से नियमो की अवहेलना करते हुये पंचायत समिति भिनाय में पंचायत समिति मद से स्वीकृतिया जारी की जा रही है। प्रार्थीगण ने उपरोक्त कार्यो की जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर कोे प्रकरण की जॉच करने हेतु निर्देषित किया।
3. उभसिंह पवार, उपसरपंच, बडल्या ने अवगत कराया कि श्रीनगर घाटी स्थित भैरूजी व शनि मंदिर हेतु विद्युत कनेक्षन देने हेतु विद्युत विभाग द्वारा कार्य प्रारम्भ किया गया था परन्तु वन विभाग ने बिना अनुमति विद्युत लाईन नही बिछाने की हिदायत देकर कार्य बंद करवा दिया। जहॉ से विद्युत लाईन गुजर रही है वहॉ पर एक भी पेड़ नही काटना पडे़गा। प्रार्थी ने विद्युत लाईन हेतु वन विभाग से स्वीकृति दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला वन अधिकारी, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
4. मूलचन्द राईका, सरपंच, ग्राम पंचायत जाजोता ने अवगत कराया कि अजमेर से सीकर वाया नवां, नोसल, कोटडी, जाजोता, रूपनगढ़, सलेमाबाद, कुचील, नरवर एवं अजमेर से गुढ़ा तक पूर्व में संचालित थी परन्तु पिछले 2 वर्ष से इस रूट की बसे बन्द पड़ी है। प्रार्थी ने इन बसो को पुनः शुरू करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने प्रबंधक, अजमेर रोड़वेज से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
5. समस्त ग्रामवासी, ग्राम गुवारडी, ग्राम पंचायत रसूलपुरा ने अवगत कराया कि ग्राम गुवारडी में कुलदीप सिंह रावत नामक व्यक्ति जो कि सरकारी जमीनो पर गुंडे बुलाकर कब्जा करता है एवं गांव के लोगो से मारपीट करता है जिस पर कई मुकदमे एवं परिवाद दर्ज है। पूरा गांव कुलदीप सिंह रावत से परेषान है। कुलदीप सिंह रावत ने खसरा सं. 582 व गांव की पाल के पीछे तारबंदी कर अतिक्रमण कर रखा है। षिकायत करने पर पंचायत द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जाती है। प्रार्थीगण ने कुलदीप सिंह रावत के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये उपरोक्त दोनो स्थानो पर से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर कोे आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. केसर सिंह पुत्र श्री हरजी सिंह निवासी ग्राम गुदली, ग्राम पंचायत बीर ने अवगत कराया कि खातेदारी भूमि 1480, 1481, 1461 मे से रास्ता निकाला जा रहा है। जिस पर किसी प्रकार का कोई रास्ता नही है एवं पुराने रिकॉर्ड में भी किसी प्रकार का कोई रास्ता नही है। इन खातेदारी भूमि में से पंचायत एवं गांव के कुछ व्यक्तियो के द्वारा षड्यंत्रपूर्वक रास्ता निकाल रहे है। प्रार्थी ने इस कार्य को रूकवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर कोे आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. समस्त ग्रामवासी डुंगरियाखुर्द ने अवगत कराया कि मीना कंवर पत्नि किषन सिंह निवासी झोटवाड़ा, जयपुर के द्वारा ग्राम पंचायत कडैल में आंगनबाड़ी पर जाने वाले सरकारी रास्ते खसरा नं. 159/686 (रास्ता) एवं 299 (नाला) पर अतिक्रमण कर रखा है। विरोध करने पर ग्रामीणो से लड़ाई झगड़ा करते है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर कोे आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. सिंकदर हेमरात निवासी पाखरियावास, पंचायत समिति जवाजा, तह. ब्यावर, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि पाखरियावास में वर्तमान में जो आई.टी. सेन्टर बन रहा है उसमें सरपंच द्वारा घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस कारण आई.टी सेन्टर कभी भी ढह सकता है। पाखरियावास में होने वाली मासिक मीटिंग में सरपंच पति हुस्सेन काठात द्वारा राजनैतिक हस्तक्षेप किया जाता है। षिकायत करने पर कोई भी कार्यवाही नही की जाती है। प्रार्थी ने आई.टी सेन्टर का निर्माण कार्य रूकवाकर उच्चाधिकारी से जांच करवाने एवं सरपंच पति हुस्सेन काठात पर कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर कोे कमेटी गठित कर, प्रकरण की जांच करने हेतु निर्देषित किया।
9. सिंकदर हेमरात निवासी पाखरियावास, पंचायत समिति जवाजा, तह. ब्यावर, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने पाखरियावास सरपंच आमना काठात के पति हुस्सैन काठात के खिलाफ ब्यावर उपखण्ड अधिकारी एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर षिकायत की थी। जिसके कारण सरपंच पति द्वारा प्रार्थी को फोन पर धमकी दी जाती है कि तेरा मकान आबादी क्षेत्र में नही है मैं इसको ढहा दूंगा एवं हालत खराब कर दूंगा। प्रार्थी ने सरपंच पति हुस्सेन काठात के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने पुलिस अधीक्षक, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
10. सरपंच, ग्राम पंचायत जसवन्तपुरा, पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि जसवन्तपुरा में लगभग 500 परिवार है। गांव में जल जीवन मिषन के तहत घर-घर नल कनेक्षन होने है लेकिन गांव में कोई भी टंकी नही बनी हुई है। प्रार्थी ने जसवन्तपुरा में टंकी बनवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता (बीसलपुर), जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
11. सरपंच ग्राम पंचायत पिचौलिया ने अवगत कराया कि जल जीवन मिषन के तहत हर घर नल कनेक्षन हेतु राषि जमा कराये हुये लगभग 6 माह का समय हो गया है परन्तु आज दिनांक तक नल कनेक्षन देने हेतु कार्य शुरू नही किया गया है। प्रार्थी ने कार्य को शुरू करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता (जनता जल योजना), जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री हेमन्त स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री रामावतार, समाज कल्याण अधिकारी, अजमेर, डॉ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, अजमेर, श्री कोषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण, किषनगढ़, श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (पंचायतीराज), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा), श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, परियोजना अधिकारी, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर, श्री जगदीष चौधरी, परियोजना अधिकारी (जलग्रहण), अजमेर, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, अजमेर, श्री सरोज मकवाना, अति. प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!