बाल दिवस पर बच्चों को प्रेरणादाई प्रसंगों से देश भक्ति जगाई

अजमेर 14 नवंबर – हरी सुंदर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को बाल दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति कार्यक्रमों के साथ मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य दीदी महेश्वरी गोस्वामी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू भारत माता वह मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
व्यवस्था प्रमुख सावलाणी ने बताया कि समारोह में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी, महानगर अध्यक्ष नरेंद्र बसराणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, समाजसेवी रमेश लखाणी, नरेंद्र सोनी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बच्चों ने विद्यार्थियों ने देश भक्ति कार्यक्रम व प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट सेवा करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!