नयी पीढ़ी को धरोहर संरक्षण से जोड़ने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई इन्टैक कार्यशाला

दो दिवसीय कार्यशाला में इन्टैक विरासत क्लब प्रक्रिया का दिया विशेष प्रशिक्षण

अजमेर/ भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इन्टैक‘ के अजमेर चैप्टर द्वारा दो दिवसीय ‘विरासत क्लब प्रभारी शिक्षक कार्यशाला‘ बुधवार 23 नवम्बर को नयी पीढी को भारतीय धरोहर के महत्व के प्रति जागरूक करने और उनके संरक्षण कार्य से जोड़ने का संकल्प लेते हुऐ सम्पन्न हुई। कार्यशाला में इन्टैक दिल्ली मुख्यालय से आयीं विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा की निदेशक पूर्णिमा दत्त ने बच्चों के लिए इन्टैक हैरीटेज क्लब के महत्व और वर्षभर संचालित होने वाली गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। दूसरे दिन के प्रथम सत्र का आरंभ प्रातःकाल राजकीय संग्रहालय अवलोकन से हुआ। अधीक्षक रूमा आजम ने संरक्षित धरोहर की गौरव से सभी संभागियों का परिचय कराया। इसमें मुकेश भार्गव, अनिल लोढ़ा और जे पी भाटी का सहयोग रहा।
दूसरा सत्र गुजराती स्कूल सभागार में हुआ जिसमें विद्यालयों में विरासत क्लब खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए प्रभारी शिक्षकों के चार समूह बनाये गए। प्रत्येक को धरोहर के किसी एक पहलू पर विमर्श के उपरान्त प्रस्तुति देने के लिए कहा गया जिसमें सभी ने बढ़चढकर भाग लिया और राजस्थान के किले, पुष्कर मेले, राजस्थानी पकवान, विविध पर्वाें के पहनावे और नृत्यों का रोचक प्रदर्शन किया। सहयोगी नानकी कौर ने प्रत्येक विद्यालय के हैरिटेज क्लब के लिए उपयोगी विविध सामग्री भी सौंपी। सत्र की अध्यक्षता करते हुए अजमेर चैप्टर कन्वीनर राजेश गर्ग ने कहा कि अजमेर में ऐसी कार्यशाला पहली बार आयोजित कि गयी है । कोकन्वीनर उमेश कुमार चौरसिया ने 27 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे से गुजराती स्कूल परिसर में आयोजित इन्टैक हैरिटेज क्विज की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें अजमेर के 30 विद्यालयों की 60 टीम के 120 विद्यार्थी भाग लेंगे तथा इनमें से चयनित सर्वश्रेष्ठ टीम को राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। लता शर्मा, जिनेश सोगानी, अनिल माथुर, आर पीकुमावत, सुभाष चांदना, एसपी कटारिया, विजय शर्मा, योगिता टंडन, रमेश पात्रा और संजय सेठी ने सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किये। सञ्चालन सोम्रत्न आर्य ने किया। प्रथम दिन हुई लाइव हैरिटेज आधारित अभ्यास के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

error: Content is protected !!