शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में शिक्षा अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण ।सभी रिकॉर्ड संधारण को परखा। कार्य व्यवस्थित और पूर्ण रिकॉर्ड संधारण संतोषप्रद होने पर खुशी जाहिर करते हुए स्टाफ को बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित किया*
:::::::;:;::;::::::::::::::::::::::::::::::::
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया इसमें मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत एवं पदेन पंचायत शिक्षा अधिकारी जय सिंह मीणा आदि मौजूद रहे। सभी शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय के आवश्यक रेकॉर्ड को चेक किया जो पूर्ण संधारण एवं संतोषप्रद पाए गए जिस पर शिक्षा अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की। संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने बताया कि अधिकारियों ने राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम एप्स, आधार ऑथेंटिकेशन रिपोर्ट, कार्यपुस्तिका ,अध्यापक डायरी कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्रा उपस्थित रजिस्टर, बच्चों की नोटबुक ,दैनिक डायरी, पोर्टफोलियो,, शनिवार नो बैग डे फाइल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना संधारण रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर, आयरन फोलिक एसिड गोली, सेनेटरी नैपकिन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पुस्तकालय रजिस्टर, शाला दर्पण एवं शाला सिद्धि समस्त रिपोर्ट, यू डाइस फाइल, एसएमसी एवं पीटीए बैठक रजिस्टर, गरिमा पेटी, पालनहार योजना संबंधी रिकॉर्ड, सीडब्ल्यूएसएन बच्चों की रिपोर्ट, एवं परीक्षा परिणाम संबंधी रिपोर्ट को परखा सभी रिकॉर्ड संधारण संतोष संतोषप्रद पाए गए जिस पर अधिकारियों ने स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर शिक्षा अधिकारियों ने प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों के स्तर का आकलन भी किया और बच्चों से कहीं प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने उत्साह और आत्मविश्वासपूर्ण जवाब दिया। अधिकारियों ने एमडीएम के तहत बनाए गए भोजन का स्वाद भी चखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर शाला परिवार से शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, शिक्षक बजरंगलाल खाती, शिक्षिका शीतल सोलंकी ,विमला बेरवा, प्रभा पंचोली आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!