अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ डिस्कॉम अजमेर का तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेषन दिनांक 18 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10ः00 बजे जवाहर रंगमंच अजमेर में आयोजित किया जायेगा
यह जानकारी देते हुए संयुक्त महामंत्री विनित कुमार जैन ने बताया कि अधिवेषन के उद्घाटनकर्ता मधुसुदन जोषी अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ मुख्य वक्ता विजय सिंह बाघेला, महामंत्री राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ होगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीष पुनीया प्रदेष अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजस्थान रहेगे। अधिवेषन की अध्यक्षता अजमेर डिस्कॉम के अध्यक्ष जुगल किषोर जोषी करेगे। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक उत्तर क्षेत्र वासुदेव देवनानी, विधायक दक्षिण क्षेत्र अनिता भदेल, राजस्थान विद्युत प्रभारी सीपी शर्मा, सह-प्रभारी कैलाष सैन, प्रबन्ध निदेषक अजमेर डिस्कॉम एन.एस निर्वाण, प्रदेष उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुकेष दाधीच रहेगे। अधिवेषन में प्रथम सत्र में श्रीमान् मधुसुदन जोषी अखिल भारतीय अध्यक्ष, के द्वारा अधिवेषन स्थल जवाहर रंगमंच में झंडा रोहण के साथ उद्घाटन किया जायेगा। प्रथम सत्र में माननीय सतीष पुनिया, मुख्य वक्ता विजय सिंह बाघेला एवं विषिष्ट अतिथियों का उद्बोधन होगा। अधिवेषन में अजमेर डिस्कॉम से 11 जिलो से अजमेर भीलवाडा, चित्तोड, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ, डंुगरपुर, नागौर, सीकर, झुंन्झुनु जिलो के लगभग 1200 कार्यकर्ता भाग लेगे। अधिवेषन में आयोजित द्वितीय संत्र में अजमेर डिस्कॉम से सम्बन्धित कर्मचारियेां की विभिन्न मांगो पर प्रस्ताव पारित किये जायेगे जिसमें मुख्य रूप से फ्रेन्चायजी/एफआरटी आदि द्वारा बिजली कम्पनियो में निजीकरण एव ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने, 1 जनवरी 2004 के बाद भती कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंषन स्कीम लागू करने, अधिमानता पर नियुक्त सहायको को लिपिक बनाने, वर्ष 2012 से पूर्व के सभी कनिष्ठ लिपिको को उनकी वरियता के अनुसार पदौन्नति दिये जाने, तकनीकी सहायकतो 3, 12, 21, 30 का लाभ नियुक्ति तिथि से दिये जाने, सूचना सहायको के पद के चैनलो को पिरामिड के आकार में बढ़ाये जाने, निगम के मंत्रालय, लेखाषाखा एवं तकनीकि पदो का पुनः रिस्टेचरिंग कर पद बढ़ाने, विद्वुत कर्मचारियों को 300 यूनिट फी दिये जाने एवं निगम में व्याप्त कमीषन खोरी को समाप्त किये जाने, अजमेर डिस्कॉम में उपभोक्ताओं के अनुसार स्टाफिंग पेटन तैयार किये जाये आदि प्रमुख मांगो को लेकर प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांगो पर सकारात्मक चर्चा कर बिजली कम्पनियों में तुरन्त प्रभाव से नयी भर्तिया की जाने की मांग की जायेगी, कर्मचारियों की समयबद्व पदौन्नति की मांग की जायगी।
विनीत कुमार जैन
सयुक्त महामंत्री
मो. 9414281335