भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का चौधरी ने जताया आभार

अजमेर। अजमेर सरस डेयरी श्री रामचन्द्र चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अजमेर जिले से बूंदी जिले के अरनेटा ग्राम में शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा एक छोटे से आहवान पर जिले भर से सात हजार से अधिक पशुपालक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करना निसंदेह गौरवन्वित होने का विषय है। पशुपालक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव और ढाणी से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जो उत्साह दिखाया है, वह भी तारीफ के काबिल है। लगभग 125 बसों के माध्यम से 500 कि.मी. की यात्रा करके भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना व इस यात्रा में भाग लेने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। चौधरी ने बताया कि जिले के मसूदा, नसीराबाद, केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से देवास, रामगढ़, बाडी, दौलतपुरा, बेगलियावास, बान्दनवाडा, धोलादांता, खरवा, केलू, चौसला (बिजयनगर), हरराजपुरा, भैरूखेड़ा फारकिया, भीमड़ावास, देवलिया खुर्द, मेवदाकला, लल्लाई, बघेरा, रणजीतपुरा, गुर्जरवाडा (केकडी), सरसडी आदर्श, सरसडी गेट, नयागांव मालियान, पाण्डोलाई, रघुनाथुपरा, नांदसी, बान्दरसिन्दरी, रारी, दांतडा, कालेसरा, जेठाना, मांगलियावास, लीडी, लोहरवाडा, तिहारी, सनोद, रामबाडी, जसवन्तपुरा, खेडा देरांठू, जोतायां, सरसुन्दा, सांपला, धानमा, अम्बापुरा, बिसुन्दनी, सराधना, भांवता, सरमालिया, देलवाड़ा, अंराई, डबरेला, दादिया, बोराडा, काशीर, तोलामाल, तिलोनिया, कोटडी, करकेडी, थाकणों की ढाणी, खीरिया, शेरगढ़-फतेहगढ़ इत्यादि गांवों से 125 बसों के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा में 7 हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे थे।
चौधरी ने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं का ऐसा ही सहयोग भविष्य में भी बना रहेगा। यात्रा में श्री दिनेश पदावत, श्री आशीष पदावत, श्री सुरेन्द्र जैन, श्री अजय तोषनीवाल, श्री जसराज डी.आर., श्री रामलाल नगवाड़ा, श्री राजुलाल जैवलिया, श्री भागचन्द घासल, श्री मुकेश चौधरी, श्री बजरंग चौधरी, श्री कल्याण गैणा, श्री हरिराम धानमा, श्री समुन्द्र सिंह, श्री रमेश राणा, श्री नेनूलाल साहू,
श्री गजराज चौधरी, श्री सुिमत कांगवा, श्री मकबूल, श्री विजय प्रकाश वैष्णव,
श्री हनुमान गुर्जर, सरपंच श्री नेकदीन, श्री रूपजी नूवाद, श्री चैनाराम जी, एडवोकेट श्री शांतिलाल जी ढेल, सरपंच श्री रामचन्द्र, श्री सायर गुर्जर,
श्री नानूराम डिया, श्री हेमराज, श्री हनुमान चौधरी, श्री समदा काठात, श्री मदन वैष्णव, श्री बालूराम चौधरी, श्री दिनेश धूत, श्री बाबू भाई काठात, श्री गजराज चौधरी, श्री रामेश्वर चौधरी, श्री नोपतलाल, श्री महावीर जाट, श्री गोवर्धन भादू, श्री राजेन्द्र, श्री शिवराज जाट, श्री रामदयाल, श्री रामराज, श्री गोपाल,
श्री रामधन चौधरी, श्री रतन, श्री सूरजकरण, श्री यशपाल चौधरी, श्री शंकर डिया, श्री सोपाल ईतड, श्री कानाराम, श्री श्रवण पटेल, श्री महेन्द्र, श्री रामकुंवार, श्री शिवराज चौधरी, श्री महेन्द्र चौधरी, श्री दिनेश सिंह राठौड, श्री अमरचन्द,
श्री रामधन चौधरी, श्री बिरदीचन्द शर्मा, श्री पेमाराम, श्री लक्ष्मण, श्री घनश्याम, श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच श्रीमती विमलेश चौधरी, श्री राजु गुर्जर इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा में अजमेर डेयरी सदर के नेतृत्व में हजारों की भीड़ देखकर श्री राहुल गांधी भी अभिभूत हुए।

error: Content is protected !!