भव्य भागवत कथा की तैयारियां आरंभ

विभिन्न समितियां बनाकर सौंपी जिम्मेदारी
ब्यावर, 19 दिसंबर। शहर में आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जगद्गुरु निर्म्बाकाचार्य श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज भगवान राधासर्वेश्वर प्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे। भव्य आयोजन को लेकर कथास्थल पर्ल आनंदा कॉलोनी में आयोजक गणपत सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई।
आयोजक गणपत सर्राफ ने बताया कि सात दिवसीय कथा के आयोजन की तैयारियाें को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखे। कलश शोभायात्रा, पांडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रसाद वितरण, आवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, कार्यालय व अन्य आवश्यक समितियां बनाकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है। कथास्थल पर भव्य पांडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। इस पांडाल में करीब 7 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी। कथा का श्रवण करने के लिए राजस्थान और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से श्रोता पहुंचेंगे। उनके लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। शहर के विभिन्न इलाकों से कथास्थल तक आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था रहेगी। किशनगढ़ से ब्यावर तक दो बसें रोजाना संचालित की जाएगी। कथा की शुरूआत 25 दिसंबर को सुबह कलश शोभायात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के बीच फतेहपुरिया बगीची से शुरू होकर कथास्थल पहुंचेगी। कथा के लिए श्रीजी महाराज 24 जनवरी को ब्यावर पधारेंगे।

error: Content is protected !!