दिनांक 19.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की परिवेदनाए भी प्राप्त होती है जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा दिनांक 20.12.2022 मंगलवार अपरान्ह् 12ः15 बजे से जिला परिषद परिसर स्थित अपने कक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जनसुनवाई में सदैव की भांति नियमानुसार कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुचाई जायेगी। जनसुनवाई में जिला परिषद सहित अधीनस्थ विभागो के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 19.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 20.12.2022 को दोपहर 04ः00 बजे जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति/पदस्थापन, उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अजमेर के पत्रांक 2694-96 दिनांक 23.11.2022 से प्राप्त प्रकरण संख्या 208/2019 के द्वारा कार्मिक के अभियोजन स्वीकृति एवं पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिको की पदौन्नति पर चर्चा व निर्णय किये जायेंगे। बैठक में जिला कलक्टर प्रतिनिधि, जिला अजमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर एवं जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), अजमेर उपस्थित रहेंगे।
दीपक कादीया
7737597589