श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक

दिनांक 20.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक कलक्टर, अजमेर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के तहत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की रैंक के आधार पर चयन सूची को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई थी। जिला प्रमुख द्वारा चयन सूची में 15 पात्र अभ्यर्थियो को उनकी योग्यता, दस्तावेजो के नियमानुसार सही होने पर कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कलक्टर प्रतिनिधि, जिला अजमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर एवं जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), अजमेर उपस्थित रहंे।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु किया गया 1 लाख 5 हजार रू. की राषि का सहयोग
दिनांक 20.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर द्वारा जरूरतमंद कन्याओ के विवाह हेतु हमेषा से सहयोग किया जाता रहा है। आदिनांक तक करीब 3 लाख 70 हजार की राषि गरीब कन्या के विवाह हेतु, मन्दिर निर्माण हेतु, गरीब बच्चों केा भोजन हेतु, गौसेवा हेतु श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख, अजमेर द्वारा सहयोग राषि प्रदान की गई है। जिला प्रमुख द्वारा विगत देा वर्षो में प्राप्त वेतन से कई अधिक राषि जरूरतमंद कन्याओ के विवाह व अन्य जनसेवा के कार्याे में खर्च कर चुकी है। आदिनांक को जिला प्रमुख ने अखिल भारतीय राजपूत सेवा सदन जयमल कोट पुष्कर द्वारा आयोजित 16 वें सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु 1 लाख 5 हजार की राषि भेंट कर अपना सहयोग प्रदान किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 20.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. व्यापारिक एसोसिषन बान्दनवाड़ा, ब्यावर रोड़, बान्दनवाड़ा ने अवगत कराया कि बान्दनवाड़ा निवासी नीतू शर्मा के आवेदन पर बान्दनवाड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देष जारी किये है। नीतू शर्मा द्वारा जो तथ्य दिये गये है वे गलत है। नीतू शर्मा बान्दवाड़ा की वार्डपंच है जिनके पारिवारिक सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के है जिनके खिलाफ मसूदा थाने में कई मामले दर्ज है। एसोसिषन ने हाईकोर्ट के आदेष की आड़ में झूठे कथन अंकित कर अतिक्रमण हटाने के संबंध में दी गई झूठी रिपोर्ट के खिलाफ कार्यवाही कर ग्रामीणो को राहत देने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जिला कलक्टर, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
2. मोतीसिंह पुत्र सांवरलाल गोदारा, ग्राम कासीर, तह. सरवाड़ जिला अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत कासीर के वर्तमान सरपंच भागचन्द पुत्र प्रताप द्वारा सरकारी भूमि खसरा सं. 462 रकबा 0.71 हैक्टेयर गैर मुमकिन पर पक्का निर्माण कर रखा है। प्रार्थी ने सरपंच के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जिला कलक्टर, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
3. सरपंच, ग्राम पंचायत तिलोरा, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने ग्राम गोवलिया में सरकारी स्कूल के पास स्थित सरकारी भवन में एक नर्स या कम्पाउण्डर लगवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. सी.पी. चौधरी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत लामगरा के गांव गनाहेड़ा में महावीर पुत्र उगमा माली द्वारा पंचायत की चारदीवारी व सार्वजनिक खेली कोटा पर चद्दर व गोबर डालकर अतिक्रमण कर रखा है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. योगेन्द्र सिंह शक्तावत ने अवगत कराया कि ग्राम बिसून्दनी में गांव में स्थित पानी की सीमेंन्टेड लाईन 10-12 बार टूट चुकी है तथा नल भी बहुत दिनो में आता है। प्रार्थी ने गांव में लोहे की पाईप लाईन लगवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अधिक्षण अभियंता, जल जीवन मिषन, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. गोपाल सिंह पुत्र भोपाल सिंह ग्राम पीपरोली ग्राम पंचायत शोकलिया ने अवगत कराया कि शोकलिया में महानरेगा योजना में भारी अनियमिता हो रही है। जिसकी जॉच हेतु उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने एवं दोषियो के विरूद्व उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. समस्त ग्रामवासी, ग्राम लोहागल, माकड़वाली ने अवगत कराया कि ग्राम लोहागल राजस्व में जनाना अस्पताल के पास महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोड पर एक शराब की दुकान है। जिसके मालिक द्वारा निर्धारित लम्बाई एवं चौडाई से अधिक निर्माण कर लिया गया है। प्रार्थीगण ने ओ.सी.एफ. क्षेत्र में गलत तरीके से निर्मित कॉर्मषियल दुकान तोड़ने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. ग्रामवासी राजपुरा ने अवगत कराया कि ग्राम राजपुरा में बसस्टैण्ड के पास एक भवन बनवाया गया था जिस पर गांव के व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर उसमें अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। प्रार्थीगण ने उक्त भवन को खाली करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
9. सरपंच, ग्राम पंचायत लामाना, पंचायत समिति पीसांगन ने ग्राम रूदलाई के स्थानीय विद्यालय की चारदीवारी को ऊंचा करवाने हेतु निवेदन किया है जिससे विद्यालय भवन को क्षति नही पहुंच सके। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, समग्र षिक्षा अभियान, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
10. मीरा कंवर, जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि पीपरोली से टांटोटी रोड़ के पास अवैध खनन हो रहा है। प्रार्थिया ने अवैध खनन को बंद करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने खनन अभियंता, खनिज विभाग अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री हगामी लाल, उप जिला प्रमुख, श्री श्रवण सिंह जिला परिषद सदस्य, श्री दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, श्री शंकर सिंह पीपरोली, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री सिकमाराम चोयल, उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर, श्री हरिष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (निर्माण), श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्राविप्र), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री कौषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता (जलग्रहण), किषनगढ़, श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिक्षण अभियंता (जलग्रहण), अजमेर, श्री रामवतार, समाज कल्याण विभाग, श्रीमती आरती यादव, कृषि अधिकारी, डॉ. मोहित देवल, प्रतिनिधि चिकित्सा विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!