मंगलम गार्डन में भागवत कथा शनिवार से

केकड़ी 23 दिसम्बर(पवन राठी) / केकड़ी शहर के अजमेर रोड़ भाग्योदय नगर स्थित मंगलम गार्डन में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन आज 24 दिसंबर शनिवार से होने जा रहा ह जो कि 30 दिसंबर तक होगा। कथा व्यवस्थापक महेंद्र प्रधान ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे बिजासन माता मंदिर के पास विद्युतश्वर महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ होगी जोकि कथा स्थल मंगलम गार्डन पहुंचेगी तथा प्रातः 11 बजे से कथावाचक आचार्य पंडित घनानन्द महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान प्रारंभ होगा । कथा के मुख्य यजमान चंद्रप्रकाश पारीक ने बताया कि प्रतिदिन भागवत कथा समय दोपहर 12:15 से शाम 4:15 तक रहेगा । कथा आयोजक पारिक परिवार व स्थानीय भाग्योदयश्वर महादेव मंदिर समिति ने सभी माताओं बहनों भक्तजनों व नगर वासियों को इस भागवत कथा में सपरिवार पधार ने आग्रह किया ह। व्यास पीठ से ब्रज भाषा में कथा श्रवण का सभी भक्तो को धार्मिकलाभ प्राप्त होगा ।

error: Content is protected !!