कैसरगंज जैन धर्मशाला में 4 को सकल जैन समाज की बैठक

तीर्थ सम्मेद शिखर हर जैन बंधु के लिए आस्था एवं श्रद्धा का विषय है आज वर्तमान परिस्थितियों में एक कुठाराघात नीति तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने की चल रही है अगर तीर्थ पर्यटन स्थल बन जाता है तो वह तीर्थ कैसे रहेगा हमें जागरूक बनना है आंदोलित होना है और बचाना है हमारी प्रतिष्ठा को हमारे सम्मान को हमारे वैभव को आओ हम सब इसका विरोध करें सरकार की इस नीति का हम अगर आज जागरूक नहीं हुए आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी
सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन को तीव्रता से आगे बढ़ाने के लिए सभी जैन एकमत एक रूपरेखा से सरकार की इस नीति का विरोध करेंगे उसी बाबत दिनांक 4 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे कैसरगंज जैन धर्मशाला में एक मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें सभी दिगंबर जैन श्वेतांबर जैन समाज बंधुओं को एकत्रित होकर आंदोलन को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए एकजुट होकर तीर्थ सम्मेद शिखर की रक्षा करें

निवेदक सकल जैन समाज अजमेर
सुनील ढिलवारी 9414003272

error: Content is protected !!