पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

अजमेर! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौर ने आज अजमेर प्रवास के दौरान फाई सागर के पास काजीपुरा ग्राम में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया बताया कि जिला प्रशासन वन विभाग पुरातत्व विभाग एवं पर्यटन विभाग के सहयोग. मनरेगा से काजीपुरा ग्राम में स्थित भैरव मंदिर को पर्यटन स्थल रूप के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके अंतर्गत भैरव मंदिर के पास चेक डैम सपनी वाली घाट के पास नाड़ी का निर्माण भैरव मंदिर के पास से सेल्फी प्वाइंट होते हुए चांदपोल कर ट्रैकिंग स्ट्रीपृ भैरव मंदिर से दादा जी महाराज तक ट्रैकिंग स्ट्रिप दादा जी महाराज के पास नाले की खुदाई कालका माता जी के पास नाडी का निर्माण सहित विकास कार्य महा नरेगा के अंतर्गत किए जा रहे हैं। भविष्य में देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक गंगा भैरव मंदिर एवं पहाड़ी की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से निहार सकेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य करने के लिए कृत
संकल्प हैं।

उन्होंने बताया किपुष्कर में डियर पार्क के आसपास के क्षेत्र को बायोलॉजिकल पार्क एवं बॉटनिकल पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा एवं इसके लिए शीघ्र सर्वे एवं संर्वेक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर वन विभाग के मंडल वन अधिकारी चिन्दरी पुर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजेंद्र गोयल मुबारक चीता नौरत गुर्जर डॉ संजय पुरोहित अजय कृष्ण तैन्गौर हेमंत जोधा घनश्याम सिंह राठौड़ विजय नागोरा सैयद फैसल द्रोपती कोली ईश्वर राजोरिया लक्ष्मी बुन्देल कृपाल सिंह राठौड़ जितेंद्र सिंह मानसिंह रावत अब्दुल फरहान दिनेश चौधरी कल्याण सिंह जय सिंह रावत भाग सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने अजमेर प्रवास के दौरान आरटीडीसी की होटल खादिम में कांग्रेस जनों एवं आमजन से जनसंवाद किया एवं अधिकारियों को समस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश प्रदान किए।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने आज बोरावड़, मकराना, नागौर में स्व. श्री पन्नाराम जी आंवला की पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्री राना हॉस्पिटल के तत्वाधान में “राना रॉयल्स शिक्षण संस्थान सबलपुर, बोरावड़” में आयोजित निःशुल्क मल्टी स्पे. चिकित्सा परामर्श शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नागौर श्री जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व विधायक श्री श्रीराम भीचर, प्रधान मकराना श्रीमती सुनीता भीचर, डॉ. मंगलाराम आंवला, श्री हिम्मत सिंह मामडोली, एसडीएम पुष्कर श्री सुखराम पिंडेल सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!