विकलांग व्यक्ति के बच्चो के लिए हुडी एवम गणवेश भेंट

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में संचालित श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में निशुल्क कृत्रिम पैर,केलीपर,वेशाखी,
ब्लाइंड स्टीक आदि को लेने के लिए आने वाले विकलांग व्यक्तियों एवम उनके परिवार के बच्चो के लिए हुडी(गरम वस्त्र)एवम नए वस्त्र रखवाए गए जिन्हे जरूरतमंदो को प्रदान किए जाएंगे
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई क्लब की सेवा से साठ परिवार लाभान्वित होंगे

अध्यक्ष =लॉयन घेवर चंद नाहर
सचिव = लॉयन विनीता अग्रवाल

error: Content is protected !!