विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस एवम केरियर डे के रूप में मनाया

केकड़ी 12 जनवरी(पवन राठी)
स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं केरियर डे के रूप में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबन्धक सौरभ झंवर के मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में मनाया गया । अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया ।
झंवर ने छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र में अपने कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान की । कक्षा 10 व कक्षा 12 के बाद अपने भविष्य में चयन करने वाले विषयों के बारे में विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। केरियर डे प्रभारी विनोद कुमार जैन ने राजीव गांधी केरियर गाईडेंस के बारे मे बताया। व्याख्याता रामधन कुम्हार ने एनसीसी के माध्यम से सेना में केरियर के बारे में समझाया गया।व्याख्याता कालूराम सामरिया ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही निबन्ध प्रतियोगिता -केरियर के नवीन क्षैत्र एवं सम्भावनाए तथा पोस्टर प्रतियोगिता -मेरा केरियर ,मेरा भविष्य विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बिहारी दान चारण ने किया।

error: Content is protected !!