केसरगंज व्यापारिक संघ द्वारा पौष बड़े वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

केसरगंज व्यापारिक संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के आयोजन के तहत बाज़ार में पौष बड़े वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। केसरगंज व्यापारिक संघ के सभी व्यापारियों द्वारा आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को किया जाता रहा है और इस बार भी कार्यक्रम का शहरवासियों को पौष बड़ों के प्रसाद का सेवन करवा के सभी व्यापारियों को पुण्यलाभ हुआ। इस अवसर पर हेमेंद्र जैन व जय गोयल अध्यक्ष विकास अग्रवाल व संजय गोयल, अशोक गांधी, अंकुल गोयल, राजीव गोयल,अजय गोयल,मनीष गुप्ता, गोपाल मुलानी, कैलाश अग्रवाल, विक्रम गुप्ता, आशीष गोयल(अंशु), नितिन गर्ग, अंकुश मूंदड़ा, मनीष जैन, चिराग गोयल, दीपक खंडेलवाल अनंत जैन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!