केकड़ी 19 जनवरी(पवन राठी)राजस्व कर्मियों ने अपने लंबित मांग पत्र के समर्थन में गुरुवार को आधे दिन कार्य का बहिष्कार कर उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।
महावीर प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से सरकार के पास हमारी विभिन्न मांगों का मांग पत्र लंबित है लेकिन सरकार उंस पर कोई निर्णय नही कर रही।
सरकार ने यदि हठधर्मिता नही छोड़ी और संवाद हीनता का परित्याग नही किया तो राजस्व कर्मियों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसका पूर्ण उत्तर दायित्व सरकार का होगा।
उपाध्याय ने यह भी बताया कि 20 जनवरी को पूरे दिन कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
