डॉ. रघु शर्मा ने किया बघेरा में सामुदायिक चिकित्सालय भवन का शिलान्यास

केकड़ी9 जनवरी(पवन राठी)
बघेरा में पूर्व चिकित्सा एव स्वास्थ्य मन्त्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को यहाँ बन रहे नये सामुदायिक चिकित्सालय भवन का किया शिलान्यास | शिलान्यास कार्यक्रम में पंडित राधाकिशन पुरोहित ने वैदिक मन्त्रोचारण के साथ नींव का पूजन करवाया । शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए डा रघु शर्मा ने कहा कि केकडी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गाँव – ढाणी में विकास की कोई कमी नही आएगी तथा हर ग्रामीण को मूलभूत सुविधाऐ मिले इसके लिए वे सदैव प्रयत्नशील है । उन्होंने कहा कि विधानसभा के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को हर प्रकार कि राहत पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। शिलान्यास समारोह के पश्चात् डॉ शर्मा ने बघेरा के चन्द्र कमल पैलेस मे जन सुनवाई भी की इसमें पांच ग्राम पंचायतो से आये हुए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियो को क्रमशःएक एक को बुलाकर उनसे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओ को सुनकर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामो से आई समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने सक्त निर्देश दिये। केन्द्रीय भेड व ऊन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमेन केसर लाल चौधरी ने डॉ. रघु शर्मा को बघेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने , पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने, बघेरा ग्राम पंचायत में उप तहसील बनवाने, केकडी बाईपास से वराह मन्दिर होते हुए टोडारायसिंह बाई पास तक सड़क तथा बघेरा से काबरिया ग्राम तक सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी । इस मौके पर पीसीसी सदस्य सागर शर्मा उपखण्ड अधिकारी केकड़ी विकास कुमार पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा. पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड, विकास अधिकारी मधुसुदन, बघेरा सरपंच लालाराम जाट, पंचायत समिति सदस्य सन्दीप पाठक. बघेरा कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश सुवालका, केकडी ब्लाक सचिव महबूब मन्सूरी, ओबीसी बघेरा कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश माली एनएसयुआई बघेरा अध्यक्ष हर्षित योगी, भानुप्रकाश चतुर्वेदी, रामअवतार मेघवंशी, इन्साफ अली, सुरेन्द्र सिंह राठौड, अब्दुल सतार , गोपाल सैन, राम चन्द्र रेगर, गिरधारी यादव व राजस्व विभाग के बघेरा के गिरदावर महेन्द्र सिंह, पटवारी . राज्यवर्धन सिंह, डॉ. संजय शर्मा, प्रधानाचार्य छोटू लाल रेगर, केकड़ी कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, पूर्व उपप्रधान छोटू लाल गुजराल सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!