बाल संस्कार शिविर बालकों में संस्कारों को रोपने की नर्सरी – तीर्थाणी

आज 26 मई 2024 को भारतीय सिंधु सभा की तरफ से धोला भाटा में बाल संस्कार शिविर की शुरुआत की गई।
शिविर का आरंभ प्रियांशी ने भगवान झूलेलाल जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।
मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने युवा पीढ़ी को संस्कार शिविरों का महत्व बताते हुए कहा कि ये संस्कार शिविर उस नर्सरी की तरह है जिसमे छोटे से पौधे को रोप कर उसकी जड़ों को मजबूत किया जाता है जिससे की वह जहा भी रोपा जाए तो फल फूल सके। उसी प्रकार ये संस्कार शिविर बाल मन में अपनी मातृ भाषा, संस्कृति, देश के प्रति अपनी कृतज्ञता को भर देते है जिसे वह सदेव अपनी जड़ों से जुड़ा रहे।
संचालन मोहन कोटवाणी ने किया, आभार नंदलाल धनवाणी ने दिया।
शिविर में सभा के महानगर कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा, किशन नेभवाणी,किशोर वासवाणी, लखमीचंद लालवाणी, मनोज खिलनाणी, मनीष गुवालाणी आदि उपस्थित रहे।

मनीष गुवालाणी
9828103345

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!