मलेशिया के टेंपल ऑफ फाइन आर्ट्स ऑडिशन में उदयपुर के होनहार बच्चो ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया

उदयपुर । लेकसिटी उदयपुर राजस्थान की नन्ही प्रतिभाओं ने मलेशिया के टेंपल ऑफ फाइन आर्ट्स ऑडिशन में अपनी प्रस्तुतियां दी। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे देश विदेश के कई प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सुर सरगम संचालिया रेनू गोरेर के मार्गदशन में समूह नृत्य में प्रथम स्थान, युगल नृत्य में प्रथम स्थान एवं एकल नृत्य में प्रथम स्थान पांच प्रतिभागियों को प्राप्त किया । एक प्रतिभागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । रेनू और सलीम को संगीत विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया। विदेश में उदयपुर के होनहार बच्चो ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया। यह प्रतियोगिता नाट्य कला समिति की ओर से आयोजित की गई। जिसका नाम देश राग रखा गया।

error: Content is protected !!