केकड़ी 20 जनवरी (पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशानुसार मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में 18 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निबंध, कविता लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ नीता चौहान तीनों प्रतियोगिताओं के परिणाम बताते हुए कहा कि
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित तोषनीवाल बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान दीपक बैरवा बीए प्रथम वर्ष,तृतीय स्थान अंकित जोशी बी ए द्वितीय प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशनूर जहां गौरी बीएससी प्रथम वर्ष,द्वितीय स्थान टीनू कंवर चौहान बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान भरत बेरवा बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शत्रुघ्न साधु एमएससी प्रीवियस, द्वितीय स्थान प्रियांशी राठौड बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान कोमल साहू एमएससी प्रीवियस तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ज्योति मीठा, कोमल सोनी, रजनी यादव ,डाॅ रश्मि श्रीवास्तव ने निभाई। महाविद्यालय प्राचार्य श्री पीयूष कुमार गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ अनीता रायसिंघानी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
