केकड़ी को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

केकड़ी20 जनवरी(पवन राठी) केकड़ी जिला बनाओं टोल हटाओ अभियान के तहत केकड़ी कोर्ट में हजारों की तादाद में व्यक्ति मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए आए। इस दौरान सभी ने केकड़ी को जिला बनाओ को लेकर अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की। सावर, कादेड़ा, बघेरा और सरवाड़ के साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से हजारो व्यक्ति जोश खरोश के साथ एकत्र हुए। इस आयोजन के अध्यक्ष अशोक पारीक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में सीसीडी के चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी, भाजपा नेता सत्यनारायण चौधरी, राजेंद्र विनायका, अनिल राठी, गोविंद जैन के साथ ही क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस ज्ञापन समारोह में व्यापार मंडल, कृषि उपज मंडी संगठन, वकील एसोसिएशन और गौशाला के कई पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञापन देने के बाद सभी ने आपस में बात कर बजट सेशन के दौरान जयपुर में तीन दिवसीय क्रमिक अनशन की मांग पारित की।

error: Content is protected !!